डिप्टी सीएमओ का करीबी बना अल्ट्रासाउंड सेंटरों का हिस्सेदार
आरटीआई कार्यकर्ता ने डिप्टी सीएम को भेजी शिकायत
फतेहपुर, मो. शमशाद । मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय इन दिनों भ्रष्टाचार और मनमानी के आरोपों से चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां तैनात आउटसोर्स कर्मचारी खुलेआम मनमानी कर रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएमओ का एक करीबी कर्मचारी खुद को बड़ा ब्रोकर बनाकर निजी अस्पतालों और डायग्नोस्टिक सेंटरों से अवैध वसूली कर रहा है। यह कर्मचारी अधिकारी के नाम का इस्तेमाल कर धमकी देकर पैसा वसूलने में लगा हुआ है। सबसे चैंकाने वाली बात यह है कि यह बाबू खागा, थरियांव और हथगांव क्षेत्र में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों का हिस्सेदार बन चुका है। अब शहर में
![]() |
| सीएमओ कार्यालय। |
भी एक नया अल्ट्रासाउंड सेंटर खोलने की तैयारी चल रही है। सूत्रों के अनुसार इस पूरे मामले में संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं और कोई भी टिप्पणी करने को तैयार नहीं हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि विभागीय कर्मचारियों व निजी चिकित्सकों में भी असंतोष व्याप्त है। एक आरटीआई कार्यकर्ता ने इस गंभीर मामले की शिकायत सीधे उप मुख्यमंत्री को भेज दी है। शिकायत में पूरे प्रकरण का विस्तार से जिक्र किया गया है और उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। कार्यकर्ता का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो यह भ्रष्टाचार का खेल और आगे बढ़ेगा, जिससे जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा।


No comments:
Post a Comment