बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए सरकार कर रही काम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 22, 2025

बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए सरकार कर रही काम

मिशन शक्ति के विशेष अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास द्वारा चलाए जा रहे हैं कई कार्यक्रम

वन स्टॉप सेंटर व चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम के द्वारा जगह-जगह पर बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम का किया जा रहा आयोजन

टीम के द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 व गुड टच व बैड टच के बारे में दी जा रही जानकारी

बांदा, के एस दुबे । भारत बाल विवाह मुक्त हो इसको लेकर योगी सरकार सराहनीय कार्य कर रही है। मिशन शक्ति के विशेष अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। वहीं वन स्टाप सेंटर व चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम के द्वारा भी जगह जगह पर बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। टीम के द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 व गुड टच व बैड टच के बारे में जानकारी दी जा रही है। और इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए लोग जागरुक हो रहे हैं और समाज में बदलाव भी दिखाई दे रहा है।

मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को जानकारी देते टीम के सदस्य।

बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सशक्तिकरण व सम्मान के उद्देश्य से मिशन शक्ति के रूप में जन जागरूकता हेतु बड़े रूप में अभियान का संचालन कराया जा रहा है। और मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सुरक्षा, महिला सम्मान व महिला स्वावलंबन को लेकर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें बाल विवाह मुक्त हो भारत इसको लेकर विशेष अभियान चलाकर बच्चों को और उनके अभिभावकों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। जिला प्रोबेशन अधिकारी मीनू सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत बाल विवाह मुक्त हो भारत इसको लेकर प्रथम चरण 27 नवंबर से शुरू हुआ है जो 31 दिसंबर तक चलेगा और इस चरण में स्कूल और कॉलेज में जगह-जगह पर जागरूकता कार्यक्रम चलाकर बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। तो वहीं दूसरा चरण 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा जिसमें धर्मगुरुओं व ग्राम प्रधानों को विशेष किशोर पुलिस इकाई व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के द्वारा जागरूक किया जाएगा। तो वहीं तीसरा चरण 1 फरवरी से शुरू होगा जो 8 मार्च तक चलेगा और इस चरण में गांव में व नगर पंचायतों में बैठकों का आयोजन कराकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। और इस दौरान जो भी बाल विवाह से संबंधित प्रकरण आएंगे उन प्रकरणों को रोकने का काम किया जाएगा। इन्होंने बताया कि पिछले लगभग 3 साल में बाल विवाह से संबंधित कई प्रकरण संज्ञान में आए और उनको रोकने का काम किया गया है। इन्होंने बताया कि बाल विवाह से संबंधित प्रकरणों के लिए हर थाने में बाल कल्याण पुलिस अधिकारी तैनात हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages