नवीन अध्यक्ष और सौरभ बने प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 26, 2025

नवीन अध्यक्ष और सौरभ बने प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष

सरस्वती शिशु मंदिर प्रबंध समिति का चुनाव निर्विरोध संपन्न

बदौसा, के एस दुबे । कस्बा में जनशिक्षा समिति कानपुर द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रबंध समिति की नई कार्यकारणी के गठन के लिए सर्व सम्मत से चुनाव संपन्न हुआ। सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में आयोजित प्रबंध समिति की बैठक में सर्व सम्मत से जिन पदाधिकारियों का चयन किया गया उनमें नवीन कुमार जैन अध्यक्ष, सौरभ श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, उदित नारायण द्विवेदी प्रबंधक, आदित्य कुमार बाजपेई उपप्रबंधक तथा अभिषेक सोनी कोषाध्यक्ष मनाेनीत किए गए। इसी क्रम में प्रबंध समिति के

नवमनोनीत पदाधिकारियों का माल्यार्पाण करते हुए सदस्य।

कार्यकारिणी सदस्यों में रामसुजान त्रिपाठी, विजय कुमार द्विवेदी, रविशंकर गुप्ता, कृष्ण मुरारी चौरसिया, आरती देवी गर्ग एवं सुखनंदन सिंह प्रजापति (पदेन सदस्य) को शामिल किया गया है। बैठक की अध्यक्षता फूलचंद जैन (पूर्व अध्यक्ष) ने की। बैठक में प्रमुख रूप से रामप्यारे त्रिपाठी, अवध किशोर मिश्र, धनेश कुमार पाण्डेय, हरिओम सोनकर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में विद्यालय के शैक्षिक विकास, अनुशासन और संस्कार आधारित शिक्षा को और सुदृढ़ करने पर चर्चा की गई। अंत में नवगठित समिति को शुभकामनाएँ देते हुए बैठक का समापन किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages