बांदा, के एस दुबे । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर प्रांत का 65वां प्रांत अधिवेशन उरई में 22, 23, व 24 दिसंबर को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, इस प्रांत अधिवेशन में करीब 25 जिलों से आई उत्तर प्रदेश की युवा तरुणायि ने प्रतिभाग किया, जिसमें जिले से करीब 65 छात्र-छात्राएं व शिक्षक सम्मिलित रहे। तीन दिवसीय अधिवेशन में प्रांत के कुछ महत्वपूर्ण दायित्वों की घोषणाएं हुई जिसमें प्रदेश सहमंत्री आयुषी त्रिपाठी को, प्रांत फार्मा विजन संयोजक सुभाष त्रिपाठी को नियुक्त किया गया साथ ही पीयूष को प्रात एग्री विज़न सहसंयोजक, अभिषेक अग्रहरी इच्छा अवस्थी,
![]() |
| अधिवेशन में आयुषी को मनोनयन पत्र सौंपते अतिथि। |
मानसी धुरिया को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया। इस अवसर पर प्रांत के सभी अधिकारीगणों ने प्रांत के दायित्व अधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर विभाग प्रमुख डॉ. विज्ञा मिश्रा विभाग सह प्रमुख डॉ.अशोक परिहार, डॉ..कुंदन सिंह, विभाग संगठन मंत्री शिवम पांडे, दिव्यांशु मिश्रा, गोविंद तिवारी जिला संयोजक, नीतीश निगम ,आशीष पांडे, कार्तिकेय गुप्ता, अथर्व गुप्ता व समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment