शिव मंदिर के पास गोवंश का कटा सिर मिला, लोगों में आक्रोश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 23, 2025

शिव मंदिर के पास गोवंश का कटा सिर मिला, लोगों में आक्रोश

शहर के स्वराज कॉलोनी गली नंबर दो में शिव मंदिर के पास का मामला

बांदा, के एस दुबे । मंगलवार की ठंड के बीच सुबह गोवंश का कटा हुआ सिर मिलने से शहर के स्वराज कालोनी मोहल्ले का माहौल अचानक गरम हो गया। बताया गया है कि मोहल्ले के गली नंबर-2 के पास स्थित शिव मंदिर के पास ही गाय के बछड़े का कटा हुआ सिर रखा पाया गया। घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और धीरे-धीरे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के साथ मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए और नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया। मोहल्लेवालों और हिंदू संगठनों के लोगों ने गोवंश का सिर उठाकर सड़क पर रख दिया और सड़क पर जाम लगा दिया। जाम के दौरान तमाम वाहन फंसे रहे। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को

घटनास्थल पर गोवंश का कटा पड़ा सिर और मौजूद पुलिस।

समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने तत्काल गोवंश के सिर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरी घटना को जानवरों के नोचने का मामला बताया है। सीओ सिटी मेविस टॉक ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, जांच के बाद तस्वीर साफ हो सकेगी। उधर, गौरक्षा समिति के अध्यक्ष महेश प्रजापति ने पूरे मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग बुलंद की है। कहा है कि शहर का धार्मिक माहौल बिगाड़ने की नियत से किसी अराजकतत्व ने घटना को अंजाम दिया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages