बड़ोखर खुर्द ब्लाक सभागार में सुबह से भूखे प्यासे बैठे रहे किसान
बांदा, के एस दुबे । बड़ोखर खुर्द ब्लाक में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चरण सिंह की जयंती के अवसर पर कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान सम्मान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें ब्लाक क्षेत्र के अनेक किसानों ने आरोप लगाया कि उन्हें किराया देकर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसमें वह सुबह 10 बजे से ब्लाक भवन में उपस्थित हो गए थे, लेकिन डेढ़ बजे तक किसी भी अधिकारी द्वारा कृषि मेला व प्रदर्शनी का उद्घाटन नहीं किया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप सुबह से आए सभी किसान ब्लाक सभागार में
![]() |
| किसान सम्मान कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि। |
लगभग कई घंटो तक भूखे प्यासे बैठे रहे। किसी ने भी सुध नहीं ली। डेढ़ बजे के बाद ही प्रदर्शनी व मेले के उद्घाटन के लिए मुख्य विकास अधिकारी पहुंचे। उसके बाद ही कार्यक्रम औपचारिकता में पूर्ण किया गया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता बलराम तिवारी ने बताया कि पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर बड़ोखर ब्लाक में आयोजित किसान सम्मेलन मात्र औपचारिता में ही सिमटा रहा। व्यवस्था के नाम पर वहां कुछ भी नहीं था।उन्होंने कहा कि ब्लाक सभागार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सुबह 10 बजे से साढ़े तीन बजे तक बैठा रहा और अपने को ठगा महसूस करते हुए वापस चला आया। ऐसे ही विचार क्षेत्र के आधा दर्जन किसानों ने भी व्यक्त किए।


No comments:
Post a Comment