अदरी में धूमधाम से शुरू हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट, कई टीमें करेंगी प्रतिभाग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 25, 2025

अदरी में धूमधाम से शुरू हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट, कई टीमें करेंगी प्रतिभाग

दयाराम ने मौजूद रहकर बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह, किया सम्मानित

जसपुरा, के एस दुबे । ग्राम पंचायत अदरी में गुरुवार को टूर्नामेंट शुरू हुआ। वर्तमान प्रधान उजैर खान और उनकी टीम के नेतृत्व में आयोजित इस आयोजन ने पूरे इलाके में उत्साह की लहर दौड़ा दी। विशेष आमंत्रित अतिथि के तौर पर समाजसेवी दयाराम निषाद पहुंचे और उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। मैदान पर सजी-धजी भीड़ के बीच प्रधान उजैर खान ने निषाद जी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष उजैर खान ने अपनी पूरी टीम के साथ अतिथि को बैच से अलंकृत कर शॉल ओढ़ाई। यह सम्मानित क्षण देखकर दर्शक वाह-वाह कर उठे। तत्काल बाद, श्री निषाद जी ने रिबन काटकर टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन किया, जो खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया। उद्घाटन के बाद श्री निषाद जी ने दोनों टीमों गौरी खानपुर और छनेहरा के खिलाड़ियों

क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन करते दयाराम निषाद।

से व्यक्तिगत परिचय लिया। मैदान पर क्रिकेट का जलवा बिखेरते हुए कुशल संचालक खुर्शीद खान ने कमेंट्री की। आयोजन समिति की ओर से मुस्ताक खान, किशोरी निषाद, पंचू निषाद, ननकउवा वर्मा, शोएब खान, मुनीर खान, शब्बीर कोटेदार, मोईम खान, कामरान अली, प्यार मोहम्मद, इम्त्याज अतहर समेत तमाम क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे, जो पूरे जोश में दर्शक दीर्घा सजाए हुए थे। इस मौके पर सुरेश कुमार निषाद, अधिवक्ता विनय कुमार निषाद, समाजसेवी व किसान नेता दिनेश कुमार निरंजन तथा अछरौंड़ के युवा समाजसेवी घासीराम निषाद भी मौजूद रहे। अंत में श्री निषाद जी ने आयोजन समिति को सहयोग राशि भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages