बसपा ने हेलुवा डेरा में किया समीक्षा बैठक का आयोजन
बांदा, के एस दुबे । सदर विधान के अंतर्गत ग्राम कनवारा मजरा टिकरी हेलुवा डेरा में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इसमें एसआईआर के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान बीएलओ भी मौजूद रहे। सभी लोगों से गणना प्रपत्र भरने की बात कही गई। इस मौके पर बुंदेलखंड प्रभारी मां बल्देव प्रसाद वर्मा, मंडल प्रभारी मां रामशरण अनुरागी , लल्लू प्रसाद निषाद, जिला महासचिव बसपा,
![]() |
| बैठक को संबोधित करते बसपा नेता |
जिलाअध्यक्ष मां रामसेवक प्रजापति, विनोद उर्फ बैरागी प्रजापति, भावी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य, बहुजन समाज पार्टी, दीपक कुमार वर्मा, विधान सभा प्रभारी जोन इंचार्ज सुखलाल बौद्ध, सेक्टर अध्यक्ष, लवलेश वर्मा जी, सेक्टर के सभी बीएलओ सरकार द्वारा एस आई आर कराए जाने के संबंध में जो नाम काटने जोड़ने की प्रक्रिया जारी किए हैं, उसके संबंध में सभी लोगों को समझाया और प्रशिक्षण दिया गया। सभी लोगों ने पार्टी के
![]() |
| मौजूद बसपाई व ग्रामीण। |
पदाधिकारियों का धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए सम्मान माला पहनाकर किया। इस मौके पर कुलदीप श्रीवास, अनिल कुमार चौधरी, श्याम बिहारी वर्मा, महेंद्र वर्मा, सुरेश वर्मा, अरुण कुमार अनुरागी, सिपाही लाल, कल्लू वर्मा, गरीब चंद्र अनुरागी , बरुण सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment