तमंचा-कारतूस, चोरी के 3800 रूपए समेत कार बरामद
फतेहपुर, मो. शमशाद । बीते बारह दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव के स्वागत समारोह के दौरान सौंरा स्वागत स्थल पर कुछ लोगों की जेबकतरे ने जेब काटकर पैसे निकाल लिए थे। तहरीर पर मलवां पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया था और अभियुक्त की तलाश में जुट गई। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जेबकतरे को हिरासत में ले लिया। जिसके पास से तमंचा-कारतूस के अलावा चोरी के 3800 रूपए बरामद किए हैं। बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन मुहल्ला निवासी अंकित मिश्र पुत्र संकठा ने तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोरों ने बारह दिसंबर को भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अन्नू
![]() |
| पुलिस टीम की गिरफ्त में जेबकतरा। |
श्रीवास्तव के स्वागत समारोह के दौरान सौरा स्थित स्वागत स्थल पर भीड़-भाड़ में कुछ लोगों की जेब काटकर पर्स, धन एवं कुछ जरूरी कागजात चोरी कर लिए हैं। सूचना पर मु0अ0सं0 321/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। जिसमें पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर कैंची मोड़ से सौ मीटर आगे बिन्दकी की ओर जाने वाले रास्ते पर अभियुक्त अमित कुमार पुत्र बृजकिशोर सिंह निवासी ग्राम कौरारा रोड बाईपास सिरसागंज थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक स्विफ्ट कार एवं चोरी के 3800 रूपए बरामद किए हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी करते हुये गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बृजेश कुमार यादव, रितेश कुमार मौर्या, कांस्टेबल अभिषेक दुबे व रवि कुमार शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment