सपाईयों ने महाराजा खेत सिंह खंगार की मनाई जयंती - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 27, 2025

सपाईयों ने महाराजा खेत सिंह खंगार की मनाई जयंती

गोष्ठी में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व पर डाला प्रकाश

फतेहपुर, मो. शमशाद । समाजवादी पार्टी कार्यालय में शनिवार को महान योद्धा कुशल शासक, महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात एक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने महाराजा के जीवनकाल पर विस्तार से चर्चा की। लोगों को उनके शासन के किस्सों से उनके जीवन पर प्रकाश डालने का काम किया। संचालन हुसैनगंज विधानसभा अध्यक्ष सुघर लाल यादव एडवोकेट ने किया। इस मौके पर रीता प्रजापति, मनोज यादव, हीरालाल साहू, संदीप श्रीमाली, सुमित साहू,

महाराजा खेत सिंह खंगार के चित्र पर पुष्प अर्पित करते सपाई। 

नागेंद्र यादव, कामता प्रसाद, रिशु सिंह, श्याम बाबू, आमिर खान, अनिल कुमार, शिवम, बदलू, ज्ञान सिंह, वीरेंद्र सिंह, सर्वेश सिंह, शिवम सिंह, अनिल कुमार, जीतू, परशुराम, संदीप खंगार, मनजीत खंगार, मनोज खंगार, अमन खंगार, दीपू खंगार, गोलू खंगार, जगरूप खंगार, जय कारण खंगार, अमर सिंह खंगार, पंकज खंगार, नागेंद्र खंगार, रणजीत खंगार, मधुसूदन खंगार, अखिलेश खंगार, जितेंद्र खंगार, रामभवन खंगार, मूलचंद्र खंगार सहित तमाम सपाई मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages