संकेतकों पर हर हाल में किया जाए सुधार, वरना होगी कार्रवाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 25, 2025

संकेतकों पर हर हाल में किया जाए सुधार, वरना होगी कार्रवाई

आयुक्त ने मंडलीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । जिन संकेतकों पर प्रगति संतोषजनक नहीं है उसमें अगले माह तक सुधार अवश्य होना चाहिए। 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं, ताकि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। अस्पतालों में डाक्टरों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और पंजीकरण व्यवस्था को सरल व डिजिटल बनाया जाए, ताकि मरीजों की लंबी लाइन न लग सके। आयुक्त अजीत कुमार ने आयुक्त कार्यालय के सभागार में बुधवार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मण्डलीय/जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने मण्डल के चिकित्सा विभाग की रैंकिंग एवं कार्य में सुधार होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब बाँदा एवं चित्रकूट में शीघ्र प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए।

बैठक को संबोधित करते आयुक्त अजीत कुमार

आयुक्त ने मण्डल, जनपद एवं ब्लाक के समस्त पर्यवेक्षकीय अधिकारियों के माध्यम से प्रत्येक माह पर्यवेक्षकीय भ्रमण करते हुए चेकलिस्ट में जानकारी अपडेट कराने एवं प्राप्त गैप पर संबन्धित इकाई/ ब्लाक/ जनपद द्वारा कार्यवाही कराने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्हाेंने सभी संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों की सुविधा के लिए पंजीकरण व्यवस्था को सरल एवं डिजिटल बनाने पर बल दिया। पंजीकरण कक्ष पर लम्बी लाइनों की समस्या से निजात दिलाने के लिए आभा के माध्यम से जिला चिकित्सालयों में ओपीडी पर्चे की लाइन कम करने के लिए डिजिटल पंजीकरण प्रणाली को अपनाने और जनता को इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया। अस्पतालों में डॉक्टरों की समय पर उपस्थिति अनिवार्य हो और मरीजों के साथ सहजता एवं शालीनता से व्यवहार किया जाए। बैठक में मण्डल के अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, सीएमओ, सीएमएस, एसीएमओ, डीआईओ, मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, जनपदीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के स्टाफ, डेवलपमेंट पार्टनर एजेंसी एवं अन्य जनपदीय नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन आलोक कुमार मण्डलीय कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages