जी राम जी मिशन की चौपाल में गूंजा विकसित भारत अभियान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 26, 2025

जी राम जी मिशन की चौपाल में गूंजा विकसित भारत अभियान

फतेहपुर, मो. शमशाद । नए कानून के रूप में तैयार विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए असोथर ब्लाक के सिधांव गांव में गुरुवार को भव्य ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। खंड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वीबी जी राम जी के मसौदे पर विस्तार से चर्चा की गई और ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया गया। ग्राम प्रधान रेखा देवी और सचिव राघवेन्द्र सिंह की मौजूदगी में कृषि, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, विद्युत, पशुपालन, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, महिला कल्याण सहित कई विभागों ने एक ही परिसर में कैंप लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। चौपाल की खास बात यह रही कि बड़ी संख्या में आई शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर प्रशासन ने पारदर्शिता और तत्परता का संदेश दिया। ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति, आवास, पेंशन, स्वच्छता, स्वास्थ्य जांच, खेती-किसानी, शौचालय निर्माण, पात्रता

जी राम जी मिशन चौपाल में भाग लेते बीडीओ व अन्य।

सत्यापन और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े मुद्दे अधिकारियों के सामने रखे। विभागीय टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई मामलों का तत्काल निस्तारण किया, वहीं शेष प्रकरणों के लिए समयबद्ध समाधान का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार, एएनएम, सीएचओ, आसपास की ग्राम पंचायतों के प्रधान और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। खंड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गांवों में आने वाली हर समस्या का त्वरित, पारदर्शी और संवेदनशील समाधान सुनिश्चित किया जाए तथा सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समय पर पहुंचे। चौपाल से संतुष्ट ग्रामवासियों ने इस पहल को लाभकारी और भरोसेमंद बताते हुए प्रशासन का आभार जताया। प्रशासनिक सक्रियता और जमीनी समाधान के इस मॉडल ने क्षेत्र में सकारात्मक संदेश दिया और मिशन के उद्देश्यों को मजबूती प्रदान की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages