वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के हाथों से कटवाया केक, लिया आशीर्वाद
बांदा, के एस दुबे । समाजसेवी दयाराम निषाद ने अपना जन्म दिन नरैनी रोड स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ मनाया। वृद्धजनों के हाथों से ही केक कटवाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर समाजसेवी ने बुजुर्गों को फलों का वितरण किया। वृद्धाश्रम के प्रबंधक श्यामकिशोर त्रिवेदी और उनकी टीम ने इस पहल की हृदयस्पर्शी सराहना की। त्रिवेदी जी ने दयाराम निषाद को जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान अधिवक्ता सुरेश कुमार निषाद,
![]() |
| वृद्धजनों के साथ मौजूद समाजसेवी दयाराम निषाद |
अछरौंड़ निवासी युवा समाजसेवी घासीराम निषाद, युवा समाजसेवी अजय निषाद, समाजसेवी व किसान नेता दिनेश कुमार निरंजन, अधिवक्ता विनय निषाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment