अतर्रा थाना पुलिस को मिली सफलता
बांदा, के एस दुबे । चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से चोरी का माल तथा तमंचा भी बरामद हुआ है। शुक्रवार को थाना अतर्रा पुलिस चोरी करने वाले 02 चोरों को गिरफ्तार किया है। सीओ अतर्रा प्रवीण कुमार ने बताया कि थाना अतर्रा क्षेत्र के ग्राम सेमरिया कुशल की रहने वाली कमलेश कुमारी के घर में घुसकर चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। महिला ने गांव के ही तुग्गन व उसके साथियों द्वारा खिड़की को तोड़कर गैस सिलेन्डर चोरी कर ले जाने की आशंका जताई थी। सूचना पर थाना अतर्रा में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। इसी क्रम में शुक्रवार को
![]() |
| चोरी के माल के साथ गिरफ्तार युवक। |
थाना अतर्रा पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों को जरुआ चौकी मोड़ के पास से चोर रामनरेश पुत्र राम गोपाल निवासी मूशानगर,विनोद उर्फ तुग्गन पुत्र बुध्दविलास निवासी सेमरिया कुशल थाना अतर्रा को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 02 गैस सिलेन्डर,अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने चोरों को जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक ऋषिदेव सिंह, कस्बा इंचार्ज मणि शंकर मिश्रा, उप निरीक्षक प्रेमपाल सिंह, आरक्षी अर्जुन वर्मा,रितिक राय शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment