तहसील समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनीं समस्याएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 6, 2025

तहसील समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनीं समस्याएं

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : आमजन की समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को जनपद की सभी तहसीलों में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम-एसपी सहित अन्य पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धितों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में तहसील मऊ के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें प्राप्त कुल 102 प्रार्थना पत्रों में से सात का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण के लिए डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि बिजली, भूमि विवाद, नाला निर्माण, फसल क्षतिपूर्ति तथा चकबंदी संबंधी शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करें। स्पष्ट किया कि जन समस्याओं का


त्वरित समाधान प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है तथा ऐसे में किसी भी प्रार्थना पत्र को अनावश्यक रूप से लंबित नहीं रहने दिया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने एस.आई.आर. के तहत किए जा रहे गणना प्रपत्र वितरण, संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन के कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने वाले शिक्षकों को प्रमाण-पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों श्क्षिकों में प्राथमिक विद्यालय मनकुंवर के राकेश कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय कलारन पुरवा मजरा चकौर के धर्मेंद्र सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय गाहूर के पंकज कुमार, कंपोजिट विद्यालय रानीपुर कल्याणगढ़ के सत्य प्रकाश त्रिपाठी व उच्च प्राथमिक विद्यालय रूपौली के सुजीत कुमार शुक्ला शामिल रहे। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी, उप जिलाधिकारी मऊ रामऋषि रमन, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मनोहर लाल धर्मान, परियोजना निदेशक सतपाल यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages