कालिंजर में 9 करोड़ 45 लाख रुपए से बनेगा रोडवेज बस स्टैंड - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 7, 2026

कालिंजर में 9 करोड़ 45 लाख रुपए से बनेगा रोडवेज बस स्टैंड

श्रद्धालुओं के साथ ही पर्यटकों को आने में होगी आसानी 

बाँदा, के एस दुबे । ऐतिहासिक कालिंजर दु्र्ग में वर्ष भर बाहरी पर्यटकों का आवागमन बना रहता है। कार्तिक पूर्णिमा हो या महाशिवरात्रि हो। भगवान नीलकंठ का दर्शन वंदन करने के लिए लाखों की संख्या में बाहरी, क्षेत्रीय श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक ओममणी वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र लिखकर बस स्टैंड की मांग की थी। मुख्यमंत्री स्वयं कालिंजर महोत्सव में आकर ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के दुर्ग के विकास का आश्वासन दे गए थे। उसी क्रम में कालिंजर दुर्ग के नीचे बघेलावारी मार्ग पर 9 करोड़ 45 लाख 55 हजार रूपए की लागत से तैयार हो रहे रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधायक द्वारा विधि विधान से संपन्न हुआ। स्थाई बस स्टैंड के निर्माण कार्य के लिए कुल 1.26 हेक्टेयर रकबे की जमीन अधिग्रहीत की गई थी, जिसका निर्माण कार्य कार्यदाई संस्था सीएंडडीएस द्वारा किया जायेगा। विधायक ओममणी


वर्मा ने बताया कि प्राचीन और प्रसिद्ध ऐतिहासिक दुर्ग के नीचे बस स्टैंड बनने से यूपी और एमपी के लोगो को आवागमन की सुविधा सरल और सुलभ होगी, जिससे पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि के साथ ही क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस मौके पर रोडवेज के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मुकेश बाबू गुप्ता, कार्यदाई संस्था स्थानिक अभियंता अमन वर्मा, उपजिलाधिकारी अमित शुक्ला, नायब तहसीलदार यशपाल यादव, ब्लाक प्रमुख मनफूल पटेल, विधायक प्रतिनिधि राकेश दीक्षित, ग्राम प्रधान तरहटी कालिंजर दयाराम सोनकर, ग्राम प्रधान कटरा कालिंजर राजेंद्र श्रीवास, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राकेश मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरैनी आदित्य चतुर्वेदी, कुलदीप त्रिपाठी, राघवेंद्र त्रिपाठी, डॉ. बुद्धिविलास, वीरेंद्र त्रिवेदी, कोमल कुशवाहा, पंकज सुल्लेरे, शरद तिवारी, नितेश भदौरिया सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages