क्षेत्र के विकास हेतु रिंकू लोहारी ने प्रभारी मंत्री को दिए पत्र - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 6, 2026

क्षेत्र के विकास हेतु रिंकू लोहारी ने प्रभारी मंत्री को दिए पत्र

बजरंगापुर में मोबाइल टावर, सेनपुर कुटी भवन व सड़कों के निर्माण की मांग 

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय जनता पार्टी के मंडल प्रभारी जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह रिंकू लोहारी लगातार क्षेत्र के विकास की धारा को बहते हुए जनपद के प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह को समस्याओं से अवगत कराकर सेनपुर कुटी के अंतर्गत प्रेमानंद महाराज व शोभन सरकार की तपोस्थली में भवन निर्माण, सड़क निर्माण, बजरंगपुर गांव में मोबाइल टावर न होने की समस्या को प्रभारी मंत्री से अवगत कराकर बताया कि बजरंगपुरा गांव में 70000 रुपए टेस्ट के रूप में यूट्यूब चलाने वाले नौजवान काम करते हैं लेकिन गांव में टावर तथा नेटवर्क न होने के कारण इन लोगों को कार्य करने तथा आपसी वार्तालाप हेतु दूसरे गांव के किनारे जाना पड़ता है। इसी क्रम में ग्राम सभा सीर

प्रभारी मंत्री को पत्र सौंपते रिंकू लोहारी।

इब्राहिमपुर से समदा सहोदर, नरौली बुजुर्ग से रामपुर गांव के मध्य टूटी हुई पलिया बनवाने, लोगों को आवागमन हेतु 8 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है। रिंकू लोहरी ने जमराव गांव के मजरे मटियारा से देवरानार मार्ग दो किलोमीटर मकनपुर से पिलखनी तीन किलोमीटर मकनपुर से उमरपुर नहर डेढ़ किलोमीटर नागा बाबा मंदिर से औरेडा मार्ग तीन किलोमीटर कच्चा मार्ग बनवाने हेतु प्रभारी मंत्री को पत्र दिए। रिंकू सिंह लोहारी ने बताया कि वह जनपद के बेटे हैं। क्षेत्र की समस्याओं को प्रभारी मंत्री द्वारा अति शीघ्र उनको दूर किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages