शिक्षा का व्यवसायीकरण सम्बन्धी जांच समिति ने ली बैठक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 9, 2026

शिक्षा का व्यवसायीकरण सम्बन्धी जांच समिति ने ली बैठक

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : उत्तर प्रदेश विधान परिषद की शिक्षा का व्यवसायीकरण संबंधी जांच समिति के सदस्यों की बैठक शुक्रवार को चित्रकूटधाम मण्डल के चारों जनपद चित्रकूट, बांदा, महोबा व हमीरपुर के अधिकारियों के साथ कलेक्टरेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें शिक्षा को रोजगारपरक, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में विधान परिषद की जांच समिति की सक्रिय पहल की गयी। बैठक में समिति के अध्यक्ष डॉ धमेन्द्र सिंह व सदस्य उमेश द्विवेदी, श्रीचन्द्र शर्मा, डॉ बाबूलाल तिवारी व मान सिंह यादव मण्डल के सभी जनपदों में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, आईटीआई एवं अन्य शिक्षण संस्थानों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। अध्यक्ष ने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अकादमिक ज्ञान के साथ व्यावहारिक एवं रोजगारोन्मुख कौशल प्रदान कराना है ताकि वह आत्मनिर्भर बनकर समाज और राष्ट्र के विकास में सक्रिय योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि सभी संस्थानों में निर्धारित मानकों के अनुरूप की अकादमिक, हॉस्टल एवं परिवहन ली जाए।


सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सभी चिकित्सा सुविधा एवं फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था भी की जाए। इस दौरान अध्यक्ष ने नरैनी पॉलिटेक्निक कॉलिज में हुए आत्महत्या एवं सड़क दुर्घटना के शिकार सौरव व आशीष कुमार को उचित मुआवजा देने के लिए भी सम्बन्धितों को निर्देशित किया। कहा कि बिना मान्यता के संचालित शिक्षण संस्थानों, मदरसों एवं अवैध शाखाओं के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें। अल्पसंख्यक अधिकारी को एक सप्ताह के अंदर अभय मदरसा की विधिवत जाँच कराकर समिति के समक्ष विवरण देने को कहा। निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों बसों की सुरक्षा मानकों के अनुरूप स्थिति, परमिट एवं अन्य वैधानिक दस्तावेजों की जांच करें। उन्होंने निलम्बित व बहाल हुए अध्यापकों की भी जानकारी ली तथा शिक्षण संस्थानों के आसपास गुटखा, तंबाकू एवं अन्य मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी पूर्णतः रोक लगाने के निर्देश दिए। कहा कि पात्रों का ही प्रमाण पत्र बनाए, इसमें किसी अपात्र को लाभ न मिलने पाए। छात्रवृत्ति वितरण की स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों को देय बीमा एवं अन्य वैधानिक लाभों दिलाएं। बैठक में आरसेटी महोबा के प्राचार्य के गैरहाजिर रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी चित्रकूट से कहा कि मेडिकल कॉलिज के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजें, इसमें समिति द्वारा सहयोग किया जाएगा। कामदगिरि परिक्रमा मार्ग पर साउंड की व्यवस्था अच्छी करें एवं चिकित्सा स्वास्थ्य की सुविधाएं भी उपलब्ध कराएं। सभी अधिकारियों एवं विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों में शासन द्वारा निर्धारित मानकों का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित कराएं। इस दौरान अधिकारियों ने समिति अध्यक्ष व सदस्यों को एक जनपद एक उत्पाद के तहत बने मूर्ति एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाधिकारी चित्रकूट पुलकित गर्ग, महोबा गजल भारद्वाज, बांदा जे रीभा, हमीरपुर चंद्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, अनुसचिव सुनील कुमार, समीक्षा अधिकारी शलभ द्विवेदी, अपर निजी सचिव आशीष सिंह, प्रतिवेदक अभय सिंह सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages