चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : नगर पालिका परिषद के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत सोनेपुर स्थित पुलिया के समीप प्रस्तावित ट्रांसफर स्टेशन के अधिष्ठापन के लिए चिन्हित भूमि का गुरुवार को जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान ट्रांसफर स्टेशन की स्थापना से संबंधित विभिन्न तकनीकी एवं प्रशासनिक पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण लगभग 40 लाख रुपये की लागत से किया जाना प्रस्तावित है। इस पर जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में कचरा संग्रहण, परिवहन एवं निस्तारण की वर्तमान व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। कहा कि ट्रांसफर स्टेशन में प्रवेश व्यवस्था एक दिशा से सुनिश्चित की जाए, जिससे यातायात एवं संचालन में किसी प्रकार की असुविधा न
हो। निर्देशित किया कि योजना के अंतर्गत नगर क्षेत्र से एकत्रित ठोस अपशिष्ट को मरजादपुर स्थित एम.आर.एफ. (मैटेरियम रिकवरी फैसेलिटी) सेंटर भेजा जाए, जिससे कचरे का वैज्ञानिक ढंग से पृथक्करण एवं निस्तारण सुनिश्चित हो सके और नगर की स्वच्छता व्यवस्था में गुणात्मक सुधार हो। इस मौके पर प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, तहसीलदार चंद्रकांत तिवारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लाल जी, सफाई एवं खाद निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, कर निरीक्षक राहुल पांडेय, डीपीएम शिवा कुमार सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment