राइफल क्लब की नीलामी को किया जाए निरस्त, वरना आंदोलन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 6, 2026

राइफल क्लब की नीलामी को किया जाए निरस्त, वरना आंदोलन

जनता दल यूनाइटेड प्रदेश उपाध्यक्ष ने चित्रकूट धाम मंडल आयुक्त को सौपा ज्ञापन

बांदा, के एस दुबे । राइफल क्लब की प्रस्तावित नीलामी अब प्रशासनिक मनमानी और टकराव का प्रतीक बन गई है।जनता दल यूनाइटेड(जदयू)की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बुंदेलखंड प्रभारी शालिनी सिंह पटेल ने मंडल आयुक्त चित्रकूट धाम के माध्यम से  राज्यपाल उत्तर प्रदेश व मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर नीलामी पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन का अड़ियल और हठधर्मी रवैया ब्रिटिश शासन की कठोरता को भी मात दे रहा है। आयुक्त की पीड़ा भी इस प्रकरण में स्पष्ट है।सूत्रों के अनुसार वे इस मामले में तीन बार जिलाधिकारी से वार्ता कर चुके हैं,लेकिन उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया।यह दर्शाता है कि संवैधानिक पदों पर बैठे अधिकारी भी जिले के प्रशासनिक रवैये के सामने असहाय हैं।राइफल क्लब की भूमि का अधिग्रहण भूमि अधिग्रहण अधिनियम,1894 के तहत केवल जनहित और खेल प्रयोजन के लिए किया गया था।99 वर्षों की लीज़ समाप्त होने के बाद इसे व्यावसायिक उपयोग हेतु नीलाम करना कानून का खुला उल्लंघन है।बांदा विकास


प्राधिकरण द्वारा 21 जनवरी को प्रस्तावित नीलामी प्रशासनिक जिद और भू-माफियाओं के संरक्षण की आशंका को और मजबूत करती है।यह मैदान दशकों से खिलाड़ियों की साधना स्थल रहा है,जहां से अनेक खिलाड़ियों ने प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।शालिनी सिंह पटेल ने सभी राजनीतिक दलों और समाजसेवी संगठनों से अपील की कि राइफल क्लब बांदा किसी एक संगठन का नहीं बल्कि पूरे जनपद के युवाओं का भविष्य है।उन्होंने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से कहा कि युवाओं का भविष्य आपके हाथों में है और इसे बचाना आपका कर्तव्य है।हमें पूरा विश्वास है कि आप बांदा के जनप्रतिनिधियों, जनता और युवाओं की आवाज जरूर सुनेंगे।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नीलामी तत्काल निरस्त नहीं हुई तो वे 15 जनवरी से अशोक लाट पर आमरण अनशन प्रारंभ करेंगी,जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।यह संघर्ष किसी राजनीतिक स्वार्थ का नहीं बल्कि कानून, खेल, युवाओं और बुंदेलखंड की ऐतिहासिक विरासत को बचाने की निर्णायक लड़ाई है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages