सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता का अभिभावक संघ ने किया स्वागत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, January 12, 2026

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता का अभिभावक संघ ने किया स्वागत

दिल्ली विश्वविद्यालय अधिवक्ता पैनल में चयन होने पर दी बधाई

फतेहपुर, मो. शमशाद । उच्चतम न्यायालय के युवा अधिवक्ता अनिमेश शुक्ला के जनपद आगमन पर जिला अभिभावक संघ ने फूल-माला पहनाकर उत्साहपूर्वक स्वागत किया तत्पश्चात दिल्ली विश्वविद्यालय अधिवक्ता पैनल में चयन होने पर उन्हें बधाई दी। जिला अभिभावक संघ के संरक्षक देवेन्द्र त्रिपाठी सप्पू ने युवा अधिवक्ता को शाल पहनाया। अध्यक्ष दीपक कुमार डब्लू ने उपहार प्रदान किया। इसके अलावा अन्य लोगों ने भी माला पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर सम्मान व शुभकामनाएं दी। युवा अधिवक्ता ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय पैनल में आज तक के

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता का स्वागत करते अभिवक संघ के पदाधिकारी। 

वह सबसे कम उम्र व कम समय विधि व्यवसाय करने वाले अधिवक्ता हैं। उन्हें मात्र एक वर्ष प्रैक्टिस के हुए हैं। उन्होने कहा कि युवाओं को अगर अपने कार्य की पूर्ण जानकारी हो और वह पूरी मेहनत लगन के साथ अपने काम करे तो कुछ भी असंभव नही है। उन्होने कहा कि वह जनपदवासियों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस मौके पर कोषाध्यक्ष सतेन्द्र गुप्ता, रवीन्द्र यादव, अनुपम लोधी, राजेश तिवारी, उदयभान सिंह, रवी सोनू, अनुपम लोधी, गरिमा देवी, विक्रम सिंह भी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages