फतेहपुर, मो. शमशाद । श्री हनुमान चालीसा पाठ परिवार ट्रस्ट के तत्वावधान में ग्राम जगन्नाथपुर में सामाजिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत गरीब, निसहाय व निराश्रित परिवारों के बच्चों को शिक्षा के लिए पेंसिल, रबर, कटर सहित आवश्यक सामग्री वितरित की गई। वहीं ठंड से बचाव के लिए ऊनी कपड़े और खाद्य पदार्थ भी दिए गए।
![]() |
| बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित करते ट्रस्ट के पदाधिकारी। |
कार्यक्रम का शुभारंभ परिवार ट्रस्ट के संचालक संदीप श्रीवास्तव द्वारा सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ किया गया। इसके बाद परिवार ट्रस्ट के संरक्षक सुशील श्रीवास्तव एवं संजय सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम प्रभारी मुकेश श्रीवास्तव तथा व्यवस्था प्रमुख आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर शक्ति केंद्र व्यवस्थापक अंशु, शक्ति केंद्र अध्यक्ष रोहित, परिवार के संयोजक दिनेश सक्सेना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। आयोजन के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों के चेहरों पर राहत और खुशी देखने को मिली।


No comments:
Post a Comment