विधायकों ने शिवस्तोत्र के साथ शिव मंदिरों में टोका मत्था
फतेहपुर, मो. शमशाद । भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव ने शनिवार को पार्टी के दिशा-निर्देश पर तांबेश्वर पीठ व विधायकों ने अपने आवास के पास स्थित शिव मंदिरों में शिवस्तोत्र के साथ पूजन अर्चन किया। सोमनाथ की सदियों पुरानी सहनशीलता, पुनरुत्थान और निरंतरता को रेखांकित करने के लिए इस वर्ष को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के रूप में मनाएंगी। जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव ने बताया कि जिस तरह से एक हजार वर्ष के उतार-चढ़ाव के बावजूद यह मंदिर आज भी अपनी भव्यता और गौरव के साथ खड़ा है। सोमनाथ मन्दिर की देश भर में की जाने वाली अर्चना सदैव सदैव वैभव के साथ पुनः स्थापित करने के निरंतर एवं सामूहिक प्रयासों के
![]() |
| तांबेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करते भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव। |
प्रतीक के रूप में होगी। अब जब मंदिर पुनर्निर्माण के 75 वर्ष अभी 2026 में पूरे हो रहे हैं। देश भर में एक विशेष आस्था का संचार हो रहा है। इसी क्रम में आज सिद्धपीठ श्री तांबेश्वर मन्दिर में विधि-विधान के साथ पूजन अर्चन करने का अवसर मिला। जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल ने खजुहा के बिंन्दौर शिव मंदिर के साथ ही सभी सम्मानित विधायकों व जनप्रतिनिधियों व पार्टी के लोगों द्वारा अपने आसपास के शिवालयों में जलाभिषेक व पूजा अर्चना की गई। जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि 11 मई 1951 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की उपस्थिति में पुनर्निर्मित सोमनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला गया था। एक हजार साल पूर्व, यानी 1026 तक आक्रांता मोहम्मद गजनी का आक्रमण का चलता रहा।


No comments:
Post a Comment