नरैनी, के एस दुबे । तहसील क्षेत्र के खरौंच गांव में स्थित प्राचीन धर्म स्थल पर ग्रामीणों द्वारा धर्मशाला व मंदिर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने संबंधित जमीन को अपनी बताकर काम बन्द करा दिया था। बुधवार को गांव के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार, बृजगोपाल मिश्र, सुरेश कुमार, राजेन्द्र सिंह, कृष्णकांत सहित दो सैकड़ा ग्रामीण तहसील पहुंचे और उपजिलाधिकारी अमित शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। बताया कि गांव आबाद होने के समय से यह देव स्थान ग्रामीणों की आस्था का केंद्र रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा यहां
![]() |
| उप जिलाधिकारी अमित शुक्ला को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीण। |
एक धर्मशाला और मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। वन विभाग के सेक्शन अधिकारी ने उनका निर्माण कार्य रुकवा दिया है, जिससे लोगो की भावनाएं आहत हुई हैं। उपजिलाधिकारी ने कहा कि उन्हें पूजा करने से कोई नहीं रोकेगा, लेकिन यदि जमीन वन विभाग की है तो वहाँ नव निर्माण नही कराया जा सकता। मामले की जांच के लिए वन और राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा जांच करने का निर्देश दिया हैं।


No comments:
Post a Comment