रेडक्रास चेयरमैन ने सहायक अभियंता को सौंपा पत्र - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 7, 2026

रेडक्रास चेयरमैन ने सहायक अभियंता को सौंपा पत्र

शादीपुर रेलवे क्रासिंग में रखे गाटर को ऊपर किए जाने की मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डा. अनुराग श्रीवास्तव ने सहायक मंडल अभियंता (कार्य) को एक पत्र सौंपा। डॉ अनुराग ने बताया कि शादीपुर रेलवे क्रासिंग में रखे गाटर के कारण एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी निकल नहीं पाती, जिससे कई बार इमरजेंसी में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि 50 नंबर पुल का कार्य भी निर्माणाधीन है। जिस कारण हरिहरगंज पुल में जाम की स्थिति बन जाती है। उन्होंने कहा कि यदि गाटर को केवल एक खांचे में ऊपर कर दिया जाये तो एम्बुलेंस

सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपते रेडक्रास चेयरमैन।

और फायर की गाड़ियां आसानी से निकल जाएंगी और एक खांचे ऊपर करने के बावजूद भी भारी वाहन नहीं निकल पायेंगे। यह मानवता के हितार्थ बहुत आवश्यक है। जिस पर सहायक मंडल अभियंता (कार्य) केएम यादव ने कहा कि उच्चाधिकारियों से अनुमति लेकर शीघ्र ही समस्या का निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर सलाहकार संजय कुमार श्रीवास्तव, चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages