जल ही जीवन है, ...... - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 4, 2026

जल ही जीवन है, ......

देवेश प्रताप सिंह राठौर 

उत्तर प्रदेश लखनऊ वाटर लाइन का पानी अभी भी बहुत सारी जगह उत्तर प्रदेश में भी गंदा आता है,बहुत से जिले हैं इस समय हम बात करते हैं मैने देखा और सुना भी है, लगभग उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में सरकार की तरफ से दिशा निर्देश जारी होने की जरूरत है शुद्ध पानी आमजनमानस को प्राप्त हो, बुंदेलखंड झांसी में गंदा पानी आता है घरों में कभी लाल आता है, कभी पीला आता है, कभी भूरे रंग का आता है। बहुत लोगों ने देखा और मैने भी अपने घर में देखा मैं स्वयं वाटर लाइन का ही पानी पीता हूं मैं और मेरा पूरा परिवार मैने इंसान के रंग बदलते तो देखा है, पर पानी के रंग बदलते है यह मैंने वाटर लाइन में देखा है जब पानी साफ आता है तो लोग भर लेते हैं, और जिन लोगों के पास मजबूरी है उसी से गुजारा करना है तो उसको छान कर फिटकरी डालकर उसको इस्तेमाल करते हैं,


ऐसा मेरे यहां भी होता है परंतु जिस तरह से गंदे दूषित पानी पीने से मध्य प्रदेश के इंदौर में लोगों की मौत हुई है, इस तरह उत्तर प्रदेश के जिलों में यह घटना ना घटित हो इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करना चाहता हूं उत्तर प्रदेश में जनपद उन्नाव जनपद कानपुर, लखनऊ, बुंदेलखंड झांसी जालौन, ललितपुर, कन्नौज, मैनपुरी आदि बहुत से जिलों में वाटर लाइन का पानी गंदा आता है, और लोग मजबूर है पीने के लिए कहीं घटना दुर्घटना ना हो जाए इस कारण पहले से ही सतर्क और सचेत जिला स्तर से उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से दिशा निर्देश जारी हो जाए जहां पर पाइप लाइन टूटी है या पाइपलाइन कहीं से लीकेज है इस तरह की जानकारी होते हुए भी विभाग के लोग लापरवाही करते हैं, महीनों तक पानी बहता रहता है उसके बाद कहीं सैकड़ो शिकायतों के बाद कहीं सुधार होता है। आज मेरे मन में विचार आया पानी जीवन है पानी शुद्ध होना चाहिए और शुद्धता के लिए पानी स्वच्छ और साफ होना चाहिए क्योंकि वाटर लाइन का पानी मध्य वर्ग और गरीब ही   लोग पीते हैं, अधिकतर लोग आरो लगाए हैं, और बहुत से लोग तो बाहर से पानी मंगा कर पीते हैं जिसकी कीमत सैकड़ो रुपए पानी की बोतल होती है ऐसा मैने सुना है, राजनीतिक लोग बड़े-बड़े व्यापारी बिजनेसमैन और नेता मंत्री यह सब बहुत महंगा पानी पीते हैं, इन्हें वाटर लाइन पानी पीने की जरूरत नहीं है। इसलिए पानी गंदा आया साफ आए इनकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता, इसलिए सरकार से निवेदन है स्वच्छ पानी हर व्यक्ति को प्राप्त हो इसके लिए जिला स्तर से कड़े दिशा निर्देश देने की जरूरत है, क्योंकि विभागों में बहुत लापरवाही है, वर्तमान उत्तर प्रदेश की सरकार हर पहलू पर आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना है, परंतु इतनी शक्ति होने के बावजूद आज भी लोग लापरवाही करने से नहीं चूकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages