फतेहपुर, मो. शमशाद । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे एसआईआर अभियान का सेकंड फेज अब शुरू हो चुका है। इस चरण के तहत उन मतदाताओं पर विशेष फोकस किया जा रहा है, जिनकी मैपिंग पहले चरण में नहीं हो पाई थी। ऐसे सभी मतदाताओं को अब नोटिस जारी किए जाएंगे और नोटिस के बाद उनसे वैध दस्तावेज लिए जाएंगे। दस्तावेजों की जांच के पश्चात नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। खागा तहसील परिसर में एसडीएम अभिनीत कुमार की अगुवाई में जिले की दो विधानसभाओं के बीएलओ की अहम बैठक बुलाई गई है। पहले खागा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की मीटिंग संपन्न हो चुकी है, जिसमें उन्हें एसआईआर प्रक्रिया को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद अब हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की बैठक आयोजित की जाएगी,
![]() |
| बैठक में भाग लेते बीएलओ। |
ताकि अभियान को प्रभावी तरीके से आगे बढ़ाया जा सके। इस अभियान के तहत दो तरह की प्रमुख कार्यवाही की जाएगी। पहली एसआईआर प्रक्रिया में जिन मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाई थी, उन्हें नोटिस जारी कर उनसे जरूरी दस्तावेज लिए जाएंगे। दूसरी, ऐसे पात्र नागरिक जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे फॉर्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा इसके लिए कुल 13 प्रकार के वैध दस्तावेज तय किए गए हैं। इनमें प्रमुख रूप से जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, पेंशन से संबंधित दस्तावेज सहित अन्य मान्य कागजात शामिल हैं। आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि पात्र मतदाताओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो और सभी प्रक्रियाएं पूरी पारदर्शिता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं।


No comments:
Post a Comment