जिले के शत्रुघ्न सिंह परिहार को मिलेगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अवार्ड, पत्रकारिता को सम्मान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 2, 2026

जिले के शत्रुघ्न सिंह परिहार को मिलेगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अवार्ड, पत्रकारिता को सम्मान

 चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन (अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठन) पेजा के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह परिहार को उनकी उत्कृष्ट और निर्भीक पत्रकारिता के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 4 जनवरी को लखनऊ में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा। श्री परिहार पिछले लगभग 20 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं और उन्होंने जनहित से जुड़े मुद्दों, अन्याय और जुल्म के खिलाफ लगातार अपनी लेखनी के माध्यम से आवाज उठाई है। उनकी यह

शत्रुघ्न सिंह परिहार को सम्मानित करते पत्रकारगण 

उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत सम्मान है, बल्कि जनपद चित्रकूट के लिए भी गौरव का विषय मानी जा रही है। इस घोषणा के बाद जिले के पत्रकारों में खुशी की लहर है। वरिष्ठ पत्रकार राकेश चौधरी, सुखेंद्र अग्रहरि, शंकर प्रसाद यादव, निरंजन पांडेय, बीपी पटेल, शत्रुघ्न पाल सहित अनेक पत्रकारों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages