तकरीबन एक करोड की हुई क्षति
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। सीतापुर सब्जी मंडी में भीषण आग लगने से आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। 15 से अधिक दुकानें जलकर राख हो र्गइं। दुकानों में रखा आलू, सेब, केला सब जल गया। लोगों ने पुलिस और दमकल को फोन से सूचना दी। ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। मौके पर पुलिस बल व दमकल टीम आग बुझा रही है। ये अग्निकांड बुधवार को दोपहर 12 बजे हुआ। बताया गया कि सीतापुर स्थिल सब्जी मंडी में अज्ञात कारणों से आग लगने से दमकल की दो गाडियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं। तकरीबल डेढ़ घंटे से लगी आग को दमकल
टीम स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। अभी तक आग लगी हुई है। सब्जी व्यापारियों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि सीतापुर कस्बे में भी दमकल गाडियां रहनी चाहिए, ताकि अग्निकांड होने पर तत्काल आग बुझाई जा सके। सब्जी मंडी व्यापारी नफीस खान ने बताया कि अग्निकांड से लगभग एक करोड़ की क्षति हो गई है। पुलिस ने रास्ता रोककर आग बुझाने का कार्य कर रही है। इस बाबत कर्वी कोतवाल गुलाबचंद त्रिपाठी ने बताया कि आग बुझाने में पुलिस व दमकल गाड़ियां लगी हैं। अभी तक क्षति का आंकलन नहीं किया गया। आग लगने के कारणों का भी पता किया जा रहा है। आग लगने का ठोस कारण पता नहीं चल सका।
No comments:
Post a Comment