18 क्वार्टर शराब समेत एक दबोचा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जारी कार्यवाही के क्रम में चौकी प्रभारी परिक्रमा मार्ग हरीशचन्द्र मिश्रा की टीम ने ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते सात लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को चौकी प्रभारी परिक्रमा मार्ग हरीशचन्द्र मिश्रा ने रामप्रकाश पटेल पुत्र कटारे प्रसाद, प्रेमबाबू पटेल पुत्र शम्भू प्रसाद निवासी भानपुर, राम प्रकाश यादव पुत्र बाबूलाल निवासी बरगदहा, सुनील उर्फ छोटू पुत्र रामकरन निवासी सेमरिया जगन्नाथवासी, रामनरेश गुप्ता पुत्र रामसजीवन निवासी खोही, कुलदीप यादव पुत्र लक्ष्मण, मिथलेश पुत्र बाबूलाल निवासी बरगदहा थाना कोतवाली कर्वी को जुआ खेलते रंगेहाथ दबोचा है। अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ से 3980 रुपये व ताश के 52 पत्ते तथा जामा तलाशी में 1120 रुपये बरामद किये। अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली कर्वी में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। टीम में चौकी प्रभारी परिक्रमा मार्ग हरीशचन्द्र मिश्रा, सिपाही रविन्द्र कुमार, राहुल वर्मा, शिवम मिश्रा, अतुल परिहार शामिल रहे।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष सरधुवा प्रवीण कुमार सिंह की अगुवाई में दरोगा सत्यमपति त्रिपाठी की टीम ने प्रेमचन्द्र पुत्र चंदुवा निवासी दरसेडा के कब्जे से 18 क्वार्टर देशी शराब समेत दबोचा है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियन के तहत मामला दर्ज किया है। टीम में दरोगा सत्यमपति त्रिपाठी, दरोगा शिवमणि मिश्रा, सिपाही बब्बू राजा, महिला सिपाही प्रजापति शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment