चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। देश में समानता, भाईचारा व खुशहाली तथा साझी संस्कृति का संदेश ईद में दिया गया। मौलानाओं ने साम्प्रदायिक सदभाव बढ़ाने पर बल दिया। नमाज अदा करने के बाद हिन्दु मुस्लिम भाईयों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। अधिकारी व नेताओं ने इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने को कहा। शनिवार को सवेरे शहर के ईदगाह मैदान में मुल्क की सलामती की दुआ मांगी गई। सभी ने रमजान माह को विदा कर सत्मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। सवेरे से नये कपड़े पहनकर मुस्लिम भाईयों ने उत्साह से विभिन्न मस्जिदों में पहुंचकर नमाज पढ़ी। जकात अदा कर सबकी खुशहाली की दुआ मांगी। ईद की नमाज के बाद पूर्व सांसद भैंरो प्रसाद मिश्रा, सपा
जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव, मो गुलाब खां, मो सलीम आदि लोगों ने मुस्लिम भाइयों को ईद की गले मिलकर बधाई दी। बधाई के दौर के बाद सबका मुंह मीठा कराया गया। घर-घर में सेंवई बनाई गई। मानिकपुर, मऊ, बरगढ, पहाड़ी, राजापुर प्रतिनिधि के अनुसार ईदगाह मैदान में ईद की नमाज हुई। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे से गले लगकर बधाई दी। मानिकपुर पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद द्विवेदी, अली हुसैन, रईस अहमद, ताजुद्दीन, इश्तियाक अहमद, युनूस निषाद जमील व राजू मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment