मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ वाराणसी के डीआईजी मनोज कुमार शर्मा के निर्देश पर जिले में आई एनडीआरएफ टीम ने मानिकपुर तहसील का भ्रमण किया। टीम ने आपदा की बाबत तहसील स्तर से जानकारी ली। आपदा जोखिम को विभिन्न संसाधनों और हितकार्य को सशक्त बनाने को जन-जागरूकता अभियान चलाया। बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंची एनडीआरएफ टीम ने मानिकपुर तहसील के आदर्श इंटर कॉलेज में आपदा की बाबत प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम ने भूकंप, बाढ़ से बचाव के तरीके, फायर सेफ्टी, आकाशीय बिजली से बचाव, सीपीआर गले में फंसी बाहरी वस्तु निकालने के तरीके, रक्तस्राव प्रबंधन, उपलब्ध संसाधनों से स्ट्रेचर बनाना, उपलब्ध संसाधनों से फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना एवं स्कूल सुरक्षा ड्रिल के साथ दामिनी ऐप के उपयोग एवं इंस्टॉलेशन के बारे में प्रशिक्षण दिया।
वर्तमान समय में बढ़ रही भीषण गर्मी और लू से बचाव के तरीकों के बारे में भी बताया। पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने को टीम ने स्कूल के बच्चों और स्टाफ को जल संरक्षण, वृक्षारोपण के महत्व पर रोशनी डाली। अभियान को अपने जीवन में ढालने को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में आदर्श इंटर कॉलेज मानिकपुर के बच्चों एवं शिक्षकों व कर्मचारियों ने बढ-चढ़कर हिस्सा लिया। राहत बचाव की बारीकियों को जाना। प्रधानाचार्य राजेश प्रताप सिंह चंदेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। टीम की अगुवाई इं रितेश कुमार एवं सहयोगी सहायक उप निरीक्षक रमेश चंद्र, सहायक उप निरीक्षक इंद्रजीत यादव एवं टीम के सदस्यों ने प्रशिक्षण दिया। जिला प्रशासन की ओर से आपदा विशेषज्ञ राहुल कुमार ने टीम का सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment