लोगों को कनेक्शन कराए जाने के लिए किया जाए प्रेरित
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद बांदा के अन्तर्गत कुल जनसंख्या के सापेक्ष प्रत्येक परिवार के लोंगो को जिनके पास विद्युत संयोजन नही है, उनको विद्युत कनेक्शन निर्गत किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग द्वारा हर घर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराये जाने के लिए लोगों को प्रेरित कर, जिनके यहां पर बिजली कनेक्शन नही है, उनका आनलाइन फार्म भराकर बिजली कनेक्शन दिलाये जाने के लिए जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में तथा अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका, नगर पंचायत को शहरी क्षेत्रों में विद्युत कनेक्शन के लिए लोगों को ग्राम प्रधानों एवं सचिव तथा सफाई नायकों एवं कर्मियों व अन्य लोंगो के द्वारा प्रेरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को राशन कोटेदारों के माध्यम से तथा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्रधानाचार्य आईटीआई, पालीटेक्निक एवं उच्च शिक्षा संस्थानों के इच्छुक छात्रों का चिन्हीकरण करते हुए, जो इस कार्य को करने के इच्छुक हों, उन्हें इनसेन्टिव के रूप में टीम बनाकर सर्वे कर 100 रुपए प्रति कनेक्शन दिये जाने की योजना का बिजली कनेक्शन लगवाओ-पैसा कमाओ व्यापक रूप से प्रचार कर अधिक से अधिक कनेक्शन कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक को संबोधित करतीं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल |
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऑनलाइन कनेक्शन दिये जाने के लिए जिन गांवों और शहरी क्षेत्रों में कनेक्शन के लिए अधिक आवेदन प्राप्त हो वहां पर कैम्प आयोजित कर विद्युत कनेक्शन दिलायें तथा विद्युत कनेक्शन दिये जाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया एवं आवेदन के लिए वेबसाइट सहित सम्बन्धित विद्युत अधिकारी के मोबाइल नम्बर सहित पम्पलेट्स तैयार कराकर राशन दुकानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगवाये जायें। उन्होंने इण्टर कालेजों एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं में इस कार्य के लिए वर्कशाप छात्रों की आयोजित कर जानकारी दिये जाने तथा कटिया द्वारा विद्युत उपयोग करने वालों को भी स्थाई विद्युत कनेक्शन दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि पंचायत सदस्यों के साथ ग्राम पंचायतों में बैठक कराकर छूटे हुए लोगों का कनेक्शन करायें तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को भी इस योजना के साथ आसानी से विद्युत कनेक्शन दिलवाएं। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों, विद्युत सखियों द्वारा भी लोंगो को कनेक्शन के लिए प्रेरित किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अधीक्षण अभियंता विद्युत अरबिन्द कुमार, अधिशाषी अभियंता विद्युत, नोडल अधिकारी उदय प्रताप सिंह एवं प्रकाश देव सहित सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment