निरंकारी भवन में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
बांदा, के एस दुबे । संत निरंकारी भवन अलीगंज में मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसकी देखरेख क्षेत्रीय संचालक डा. सुरेश सिंह ने किया। सुबह 10 बजे से दोहपर 2 बजे तक शिविर का आयोजन चला। इसमें श्रद्धालु भक्तों ने 55 यूनिट रक्तदान किया।
शिविर में रक्तदान करते निरंकारी भक्त |
रक्तदाताओं के लिए जलपान की समुचित व्यवस्था की गई थी। शिविर में होने वाली समस्त सेवाएं सेवादल कार्यकर्ताओं द्वारा संपन्न कराई गई। रक्त संग्रहीत करने के लिए जिला चिकित्सालय के योग्य चिकित्सकों की टीम समस्त उपकरणों सहित उपस्थित रही। निरंकारी जगत में मानव एकता दिवस का दिन युग प्रवर्तक बाबा गुरवचन सिंह की प्रेरणादाई सिखलाइयों को समर्पित है। इसके साथ ही सेवा के पुंज, पूर्ण समर्पित गुरू भक्त चाचा प्रताप सिंह एवं अन्य महान बलिदानी संतों को भी इस दिन स्मरण किया जाता है। मानव एकता दिवस के अवसर पर समूचे देश के विभिन्न स्थानों पर सत्संग कार्यक्रमों के साथ विशाल रूप में रक्तदान शिविरों का आरंभ हो जाता है, जो वर्ष भर संचालित रहता है।
No comments:
Post a Comment