निर्वाचन कार्य में लापरवाही व शिथिलता नहीं होगी बर्दाश्त : विजय - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 27, 2023

निर्वाचन कार्य में लापरवाही व शिथिलता नहीं होगी बर्दाश्त : विजय

मंडलायुक्त ने निकाय चुनाव की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर दिए दिशा-निर्देश

चुनाव में माहौल खराब करने वालों से सख्त से निपटें : आईजी

फतेहपुर, मो. शमशाद । कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्भीक, सुव्यवस्थित एवं सकुशल, पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के दृष्टिगत गुरूवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता जिला स्तरीय अधिकारियों व निर्वाचन कार्य में लगे प्रभारी अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मतदान व मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की गयी। मंडलायुक्त ने निर्वाचन के संबंध में अधिकारियों से बिन्दुवार विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नियमों व निर्देशों का अक्षरशः पालन कराते हुए चुनाव सम्पन्न कराया जाए। चुनाव लोकतंत्र का महापर्व होता है। साथ ही यह बहुत ही महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील भी होता है। इसमें किसी भी प्रकार

बैठक में भाग लेते कमिश्नर, आईजी के अलावा डीएम-एसपी।

की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। क्षेत्रों में भ्रमणशील एवं सतर्क रहकर कार्य किया जाये। जो मत पत्र छपने गए हैं समय से मंगवाकर बंडल बना लिया जाये। चुनाव के दौरान कंट्रोल रूम सक्रिय रहे। कोई भी शिकायत प्राप्त होने पर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण किया जाए। सभी टीमें सक्रिय होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल विज्ञान भवन में बैरीकेडिंग, टेंट, पेयजल, शौचालय एवं पोलिंग पार्टी के नंबरवार ही टेबल व्यवस्थित की जाये ताकि कोई समस्या न हो सके। मतदान/मतगणना स्थलों पर सभी मूलभूत सुविधाओं पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था व पंखे की व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाये। संवेदनशील/अति संवेदनशील बूथों एवं जिन बूथों तक वाहन नही पहुंंच सकते विशेष निगरानी रखी जाए। मतगणना स्थलों में समय से टेंट, बैरीकेटिंग एवं मतगणना टेबल की व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाये। पुलिस महानिरीक्षक चन्द्र प्रकाश ने कहा कि शत प्रतिशत शस्त्रों को जमा करा लिया जाए। दुकानों में जमा किये गए शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करा लिया जाये। अवैध शराब की बिक्री किसी भी दशा में न हो पाये, इस पर पैनी निगाह रखी जाए। जनपद की सीमा पर विशेष निगरानी रखी जाए, फ्लाइंग स्क्वाट टीम प्रभावी ढंग से कार्य करें। माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में विस्तारित व नयी बनायी गयी नगर पंचायतों में विशेष निगरानी रखी जाए और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाय। रूट चार्ट बनाकर फ्लैग मार्च किया जाय, पुलिस बल व सेक्टर मजिस्ट्रेट एक ही वाहन से जाय। वीआईपी कार्यक्रमों में सुरक्षा का विशेष बंदोबस्त किया जाये। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्यवाही की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रुति ने मंडलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक का धन्यवाद देते हुए कहा कि दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन कराते हुए सकुशल निर्वाचन सम्पन्न कराया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, खागा, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीएसओ, आरटीओ प्रवर्तन/प्रशासन) डीसी एनआरएलएम, डीएसटीओ, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages