फतेहपुर, मो. शमशाद । नायब तहसीलदार सदर के पद पर सेवारत विकास पांडेय ने जिले के रक्तकेन्द्रों में चल रही रक्त की कमी चलते आज अपना 38 वां स्वैछिक रक्तदान जिला चिकित्सालय के रक्तकेन्द्र में सर्व फार ह्यूमैनिटी के तत्वाधान में किया। रक्तदान करने पर जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीके सिंह ने नायब तहसीलदार को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। नायब तहसीलदार विकास पांडेय ने युवा पीढ़ी से आह्वान किया
रक्तकेंद्र में रक्तदान करते नायब तहसीलदार। |
कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती। रक्तदान करने से हमारे शरीर में होने वाली कई बीमारियों से बचा जा सकता है। इसलिये हम सभी को समय-समय से रक्तदान करना चाहिये। इस अवसर पर सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र से लैब टेक्नीशियन स्वाति सिंह, नरेंद्र, परामर्शदाता दीपाली वर्मा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment