बच्चों व शिक्षकों को दिलाई मतदान की शपथ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 27, 2023

बच्चों व शिक्षकों को दिलाई मतदान की शपथ

स्टेट आइकान स्वीप ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रुति के दिशा निर्देश में स्वीप के अंतर्गत स्टेट आइकॉन स्वीप डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्लेवे इंग्लिश स्कूल व महर्षि विद्या मंदिर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। उन्होने कहा कि मतदान करने से ही लोकतंत्र मजबूत होता है। इसलिए सभी लोग मतदान अवश्य करें। 

बच्चों व शिक्षकों को मतदान की शपथ दिलाते स्टेट आइकान स्वीप।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वीप प्रभारी नजरुद्दीन अंसारी व विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अनुराग श्रीवास्तव उपस्थित रहे। स्वीप प्रभारी ने सभी बच्चों व शिक्षकों को मतदान हेतु शपथ दिलाकर स्वीप के बारे में जानकारी भी दी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। जिससे हमारा जनपद विकास की ओर अग्रसर हो। डॉ अनुराग ने सभी बच्चों व उनके अभिभावकों एवं जनमानस तक मतदान अवश्य करने का संदेश पहुँचाया। यह भी कहा कि वृद्धजनों व दिव्यांगजनो को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में सहायता करें। इस अवसर पर प्लेवे इंग्लिश स्कूल की प्रधानाचार्या इरम जाफ़री, महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य प्रमोद त्रिपाठी सहित शाहिद अख्तर, राजकुमार मौर्य, शीला श्रीवास्तव, राजेश कुमार मिश्र, राकेश कुमार मिश्र, रोहित दत्त सहित सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages