सकारात्मक सोंच के साथ जीवन में आगे बढ़े छात्र : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 1, 2023

सकारात्मक सोंच के साथ जीवन में आगे बढ़े छात्र : डीएम

हाईस्कूल व इंटर के टाप-10 मेधावियों को डीएम ने किया सम्मानित

फतेहपुर, मो. शमशाद । यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉप-10 छात्र व छात्राओं को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति ने मेधा अलंकरण समारोह में प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं प्रधानाचार्यों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। अभिभावकों को भी माला पहनाकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने मेधा अलंकरण समारोह में कहा कि जीवन में सकारात्मक सोच रखे। उसके साथ जीवन में आगे बढ़े। छात्र-छात्राओं को जीवन में क्या करना है क्या नहीं करना है? इसका पहले से लक्ष्य बनाकर तैयारी करें। अपना मूल्यांकन स्वयं से करें और हमेशा दूसरों की मदद करते रहे। जीवन में आगे बढ़ने के लिए महापुरुषों की जीवनी अवश्य पढ़ें। अभिभावक बच्चों को शिक्षा का अच्छा पर्यावरण दें। ताकि पढ़ लिखकर जीवन मे अपने माता-पिता, गुरुजनों व जनपद के नाम

टाप-10 छात्रा को सम्मानित करतीं डीएम श्रुति।

रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि जीवन खुश रहे, स्वस्थ रहे और प्रगति करते रहे। हाईस्कूल में सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में कु. दिव्यांशी अवस्थी 6 वीं रैंक एवं कु0 आइसा सिंह 9 वीं रैंक सरस्वती बाल मन्दिर इण्टर कालेज शहजादपुर खागा, ऐश्वर्य तिवारी 10 वीं रैंक विकास विद्या मंदिर इंटर कालेज चौक जहानाबाद के अलावा इंटरमीडिएट के सम्मानित होने वाले छात्रों में प्रियांशु उपाध्यक्ष तीसरी रैंक सरस्वती बाल मन्दिर इण्टर कालेज रघुवंशपुरम, कु. खुशी 03 रैंक सुखनन्दन सुखरानी इंटर कालेज मुस्तफापुर, विक्रम सिंह 4 रैंक, सरस्वती बाल मन्दिर इण्टर कालेज रघुवंशपुरम, निखिल तिवारी 4 रैंक सरस्वती बाल मन्दिर इण्टर कालेज रघुवंशपुरम, आशू कुमार 5 रैंक एवं कौमुदी सिंह 8 वीं रैंक, कु. अनुष्का सिंह 10 वीं रैंक श्रीसाधू शरण सिंह इंटर कालेज बरयेपुर, कु. आकांक्षा एवं कु. संजना देवी 5 रैंक, कु. निशि गुप्ता 8 वीं रैंक सुखनन्दन सुखरानी इ0का0 मुस्तफापुर, सूर्यान्शु सिंह 7 वीं रैंक सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज वीआईपी रोड, शिवम पटेल 8 वीं रैंक एवं राजवीर सैनी 9 वीं रैंक, आराध्या 9 वीं रैंक, विकास विद्या मन्दिर इंटर कालेज चौक जहानाबाद, अनन्या सिंह 8 वीं रैंक आशा सिंह बालिका इण्टर कालेज खागा, राघवेंद्र सिंह 8 वीं रैंक एवं नीरज सिंह पाल 10 वीं रैंक सरस्वती बाल मन्दिर इण्टर कालेज, रघुवंशपुरम, कु0 रचना सक्सेना 8 वीं रैंक, सरस्वती बाल मन्दिर इण्टर कालेज शहजादपुर खागा, आयुष तिवारी 9 वीं रैंक सर्वादय इण्टर कालेज गोपालगंज, जीविका सिंह 9 वी रैंक धाता इण्टर कालेज धाता, प्रखर गुप्ता 9 वीं रैंक सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज वीआईपी रोड, सबांचल उमराव 9 वीं रैंक कृष्णा इण्टर कालेज फिरोजपुर, कु. दीक्षा द्विवेदी एवं कु. हिमांशी सिंह 09 वीं रैंक जय माँ सरस्वती ज्ञान मन्दिर इण्टर कालेज राधानगर शामिल हैं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक अनुराग श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा सहित प्रधानाचार्य, प्रबंधक व छात्र-छात्राओं के अलावा अभिभावक उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages