बूथों का भ्रमण कर रूट और व्यवस्थाएं चेक करें : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 6, 2023

बूथों का भ्रमण कर रूट और व्यवस्थाएं चेक करें : डीएम

जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी महत्वपूर्ण 

बांदा, के एस दुबे । जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जोनल एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपने-अपने बूथों का भ्रमण कर रूट आदि एवं व्यवस्थाएं अवश्य चेक कर लें, यदि बूथ पर कोई कमी हो तो उसे तत्काल ठीक करा दें। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी अधिकारी अपने-अपने सेक्टर में प्रातःकाल समय से उपस्थित होकर मतदान प्रारम्भ करायेंगे तथा भ्रमण पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दिन कम्युनिकेशन लगातार बनाये रखें तथा किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को सूचित करेंगे।

बैठक को संबोधित करतीं जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल

उन्होंने निर्देश दिये कि 200 मीटर के अंदर कोई इलेक्शन बूथ नही लगाया जायेगा तथा कोई भी एजेन्ट मोबाइल लेकर मतदान केन्द्र के अंदर नही जायेंगे। सभी अति संवेदनशील बूथों की वीडियोग्राफी की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी पोलिंग पार्टियों को बूथ पर रवानगी के समय जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टी रवानगी के दिन उपस्थित रहकर पोलिंग पार्टियों को समस्त मतदान सामग्री के साथ सम्बन्धित वाहन में बैठाकर रवाना करायेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केन्द्रों में पहुंचने के बाद रात्रि प्रवास अपने केन्द्र पर ही करेंगे तथा किसी का भोजन व आतिथ्य स्वीकार नही करेंगे। सभी सम्बन्धित अधिकारी आपस में समन्वय करते हुए एक-दूसरे का मोबाइल नम्बर रखेंगे। मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या की सूचना मिलने पर तत्काल उपस्थित होकर उसका निदान करायेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान समाप्ति के उपरान्त मतपेटिकाओं को विधिवत सील कराकर पोलिंग पार्टियों को स्ट्राग रूम स्थल के लिए पुलिस बल के साथ भेजेंगे। मतदान के दिन मतदेय स्थल में भ्रमण कर पीठासीन अधिकारी की डायरी में हस्ताक्षर करेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी मतदान केन्द्र पर अनावश्यक भीड़ एकत्र न होने पाये। सभी पोलिंग एजेन्टों की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी की जायेगी। कोई भी एजेन्ट मतदान केन्द्र के बाहर बार-बार नही जायेगें, इसका विशेष ध्यान रखेगें। मतदान केर्न्द्रों पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था रखी जायेगी। मतदान समाप्ति के पश्चात सभी पोलिंग पार्टियां अपने निर्धारित स्थानों पर अपनी मतपेटिकाओं को अभिलेखों के साथ जमा करायेंगे। सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रातः 07ः00 बजे मतदान प्रारम्भ की सूचना एवं दो-दो घण्टे तथा मतदान समाप्ति के उपरान्त मतदान प्रतिशत की सूचना कन्ट्रोल रूम को देंगे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका नम्बर 05192-297100, 297111 है। 

उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान केन्द्र पर कोई भी शस्त्र आदि लेकर प्रवेश नही करेगा। किसी भी मतदान केन्द्र पर भीड़ एकत्र होने पर तत्काल मतदाताओ को अपना मत देने के पश्चात उन्हें अपने-अपने घरों में जाने के लिए कहें, जिससे किसी मतदान केन्द्र पर भीड एकत्र न हो। उन्होंने कहा कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर कड़ी नजर रखते हुए शान्तिपूर्वक मतदान सम्पन्न करायें। बैठक में अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एमपी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages