राजकीय महिला महाविद्यालय में एलुमनाई एसोसिएशन का गठन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 8, 2023

राजकीय महिला महाविद्यालय में एलुमनाई एसोसिएशन का गठन

पूर्व छात्राओं के बीच संबंधों को बढ़ावा देने की खातिर उठाया कदम 

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व छात्राओं के बीच संबंधों को बढ़ावा देने व आगे विकसित करने के प्रयास से सोमवार को एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें एलुमनाई एसोसिएशन का गठन करते हुए कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य डा. अपर्णा मिश्रा ने की। मीटिंग में महाविद्यालय के एलुमनाई एसोसिएशन का गठन किया गया। प्राचार्य डॉ अपर्णा मिश्रा को एसोसिएशन का संरक्षक एवं अध्यक्ष, महाविद्यालय की पूर्व छात्रा व तहसीलदार अरस्ला को एसोसिएशन का सचिव, डॉ गुलशन

बैठक में भाग लेतीं प्राचार्य डा. अपर्णा मिश्रा व अन्य।

सक्सेना को पदेन सचिव, डॉ चारू मिश्रा तथा महाविद्यालय की पूर्व छात्रा व राजकीय इंटर कालेज में कार्यरत पूजा गुप्ता को संयुक्त रूप से कोषाध्यक्ष, डॉ सरिता गुप्ता, डॉ लक्ष्मीना भारती एवं संध्या गुप्ता को कार्यकारिणी का सदस्य सर्वसम्मति से चुना गया। बैठक के दौरान प्राचार्य डा. अपर्णा मिश्रा ने कहा कि एसोसिएशन का गठन पूर्व छात्राओं के बीच संबंधों को प्रगाण बनायेगा। उन्होने कहा कि सभी लोग मिल-जुलकर इसमें कार्य करेंगे और एसोसिएशन को मजबूत बनायेंगे। इस मौके पर अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages