हिन्दू भारत छोड़ो व हिंदू मकान खाली करो की इबारत लिखी मिली
हिंदू संगठन के पदाधिकारी पहुंचे, एसपी ने लिया मौके का जायजा
बांदा, के एस दुबे । निकाय चुनाव के समीप आते ही अराजकतत्वों ने अपनी हरकतों को अंजाम देना शुरू कर दिया। मर्दननाका मुहल्ला स्थित दो मकानों की दीवारों में सौहार्द बिगाड़ने के लिए हिन्दू भारत छोड़ो व हिंदू मकान खाली करो, लिख दिया गया। सुबह मुहल्लेवासियों ने देखा तो हिंदू संगठन को सूचना दी। हिंदू संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। हरकत में आई पुलिस ने तत्काल मकान की दीवार में लिखी इबारत को हटवाया। एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। इसके बाद अर्द्धसैनिक बल ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से क्षेत्र में पैदल मार्च किया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
![]() |
| मौके पर पूछतांछ करती पुलिस और दीवार पर लिखी इबारत |
शुक्रवार की रात को शहर के मर्दननाका मुहल्ला निवासी रामलाल प्रजापति के घर के शौचालय व उनके बगल की दीवार में किसी ने कालिख से सौहार्द बिगाड़ने वाली इबारत लिख दी। शनिवार सुबह मुहल्ले के लोगों ने देखा तो अफरा-तफरी मच गई। खबर पुलिस को दी गई। इस बीच छात्र संपर्क प्रमुख बजरंग दल के कार्यकर्ता शैलेंद्र वर्मा व अक्षत, नवल आदि मौके पर पहुंच गए। इन सभी ने अराजकतत्वों के द्वारा दीवार पर ऐसी इबारत लिखने की निंदा की। कहा कि यह सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास है। चौकी इंचार्ज मर्दननाका अर्पित पांडेय ने दीवार पर कालिखी से लिखी गई इबारत को हटवाया। इसके बाद पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों से कालिख से लिखी गई इबारत के बारे में पूछतांछ की। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन व एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चौकी इंचार्ज ने अज्ञात अराजकतत्वों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार नजर आई। इसके बाद सीआइएसएफ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल व स्थानीय पुलिस बल ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल मार्च किया। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि शौचालय में हिंदुओं भारत छोड़ो लिखा मिलने की सूचना मिली थी। जिसमें अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है। एएसपी ने कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है। जिसने भी यह इबारत लिखी है, उसकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


No comments:
Post a Comment