बांदा, के एस दुबे । रविवार को महिला थाना प्रभारी मोनी निषाद की अध्यक्षता में परिवार परामर्श केंद्र में सुलह समझौते का आयोजन किया गया। इसमें सात मामले आए। तीन मामलों में दूसरा पक्ष उपस्थित नहीं हुआ। दो मामलों में दोनों पक्षों को सोचने-समझने का समय दिया गया। दो मामलों में सन्तोषी पत्नी अशोक कुमार निवासी ग्राम शिवहार थाना खरेला जनपद महोबा, छेदीलाल साहू ससुर निवासी सर्वोदय नगर बांदा बनाम अमित साहू निवासी ग्राम माधौगंज तहसील अजयगढ़ जनपद पन्ना मप्र को परामर्श कमेटी के सदस्य रिजवान अली अध्यक्ष रोटी बैंक और डा. जनार्दन
![]() |
| परिवार परामर्श केंद्र के मौजूद सदस्य और दंपति |
प्रसाद त्रिपाठी समाजसेवी के द्वारा समझाने बुझाने पर दोनों पक्षकार साथ रहने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद थानाध्यक्ष महिला थाना मोनी निषाद प्रभारी महिला थाना के द्वारा सुलह हुए दोनों पक्षकारों को आशीर्वाद देकर सुखी जीवन व्यतीत करने के लिए खुशी-खुशी विदा किया। इस परामर्श केन्द्र में महिला थाने का स्टाफ का भी पूरा सहयोग रहा।


No comments:
Post a Comment