शत-प्रतिशत मतदान को एसडीएम मऊ ने दिया जोर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 6, 2023

शत-प्रतिशत मतदान को एसडीएम मऊ ने दिया जोर

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति बस्ती मऊ में एसडीएम मऊ नवदीप शुक्ल, क्षेत्राधिकारी राजकमल, स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ एस कुरील, तहसीलदार मऊ राजेश कुमार यादव व प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में मतदाता जागरूकता में पूरी बस्ती में विशाल रैली निकाली गई। ज्ञात है कि 11 मई को नव सृजित मऊ नगर पंचायत में मतदान होना है। मऊ नगर पंचायत में 20 बूथ व 14 वार्ड हैं। कुल मतदाता 15156 हैं। निर्वाचन आयोग का मानना है कि लोकतंत्र के इस पर्व में सभी लोग शत-प्रतिशत मतदान करें। कोई भी मतदाता मतदान से


वंचित न रह जाए। यह हुंकार भरने को प्रशासन ने कदम उठाया है, ताकि मतदाता स्वतंत्र व निष्पक्ष होकर मतदान कर सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की प्रेरणा से उप जिलाधिकारी मऊ की अगुवाई में टीम लगातार मतदाता जागरूकता, गोष्ठी, रैली कर रही है। मतदाताओं को लगातार जागरूक करने के कार्य जारी हैं। उपजिला अधिकारी मऊ ने सभी बीएलओ के साथ बैठक कर हर हाल में शत-प्रतिशत मतदान पर जोर दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages