चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर नगर निकाय चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने को अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम को जारी अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष भरतकूप सूबेदार बिन्द की अगुवाई में वरिष्ठ दरोगा यदुवीर सिंह की टीम ने प्रमोद कुमार पुत्र मुन्ना निवासी बांदा कर्वी रोड अमरज्योति कस्बा के कब्जे से 54 क्वार्टर देशी शराब व प्रकाश पुत्र भारत निवासी उपरोक्त को 36 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ थाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। टीम में वरिष्ठ दरोगा यदुवीर सिंह, सिपाही मोहम्मद इरफान शामिल रहे। इसी क्रम में चैकी प्रभारी जिला कारागार मुन्नीलाल की टीम ने वारंटी
प्रदीप पुत्र जानकी पटेल निवासी सोनेपुर, लाल उर्फ लल्लन पुत्र रामचन्द्र मुंशी निवासी रामविलास का पुरवा बनाड़ी तथा मनीष पुत्र जगपत निवासी सिद्धपुर को गिरफ्तार किया है। टीम में चौकी प्रभारी जिला कारागार मुन्नीलाल, दीवान भारत सिंह शामिल रहे। प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर वीर प्रताप सिंह की टीम ने दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट तथा एससी-एसटी एक्ट के वांछित मुस्ताक उर्फ बउवा पुत्र पंजाबी खान निवासी अमरपुर ऊंचाडीह को गिरफ्तार किया है। टीम में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर वीर प्रताप सिंह, सिपाही शुभम मिश्रा शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment