मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा आज - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 8, 2023

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा आज

जनसभा को लेकर लागू किया गया रूट डायवर्जन

लगभग आठ घंटा तक प्रभावित रहेगा यातायात

बांदा, के एस दुबे । नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला मुख्यालय स्थित जीआईसी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करके भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार उनका हेलीकाप्टर पं.जेएन डिग्री कालेज में बने हेलीपैड में उतरेगा। वहां से वह कार द्वारा जनसभा स्थल जीआईसी मैदान पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। उधर, जनसभा के मद्देनजर पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। लगभग आठ घंटा तक शहर के विभिन्न मार्गों में यातायात प्रभावित रहेगा। प्रशासन ने वाहनों को खड़ा कराने के लिए चार पार्किंग स्थल चिन्हित किए हैं। 

जीआईसी ग्राउंड में मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए तैयार हो रहा मंच

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन के दृष्टिगत जनपद में समय सुबह 10 से शाम पांच बजे तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के साथ शहरी क्षेत्र में यातायात मार्गों का परिवर्तन किया गया है। जरैली कोठी से महाराणा प्रताप चौराहा व कालू कुआं से महाराणा प्रताप चौराहा की ओर आने वाले और कचहरी चौराहा से महाराणा प्रताप चौराहा व मवई बाईपास चौराहा से महाराणा प्रताप चौराहा की ओर आने वाले वाहन पूर्णतरू प्रतिबंधित रहेंगे। बस स्टैंड से कालूकुआं एवं बाबूलाल चौराहा की तरफ आने वाले रूट पर छोटे-बड़े वाहन के गुजरने पर रोक रहेगी। महोखर बाईपास चौराहा से कालूकुआं चौराहा की तरफ आने वाले रूट पर कोई भी वाहन नहीं चलेगा। जनपद महोबा की तरफ से अतर्रा, नरैनी, चित्रकूट की ओर जाने वाले वाहन को भूरागढ़ बाईपास से मवई बाईपास होते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से निकाला जाएगा। जनपद फतेहपुर की तरफ से मटौंध, अतर्रा, नरैनी, चित्रकूट की ओर जाने वाले वाहन मवई गांव के पहले से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से होकर आगे जायेंगे। जनपद हमीरपुर व चिल्ला रोड से मटौंध, अतर्रा, नरैनी, चित्रकूट की ओर जाने वाले वाहन मवई स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से होकर गुजरेंगे। चित्रकूट की ओर से मटौंध, तिंदवारी की ओर जाने वाले वाहन कस्बा अतर्रा से बिसंडा रोड पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से होकर आगे जायेंगे। नरैनी से अतर्रा, मटौंध, तिंदवारी, बबेरू की ओर जाने वाले वाहन कस्बा तरफ से बिसंडा रोड पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से होकर निकाले जाएंगे। 

वाहनों खड़ा करने को चार पार्किंग स्थल किए गए चिन्हित

बांदा। मुख्यमंत्री की चुनावी जनसभा में आने वाले वाहनों को खड़ा कराने लिए प्रशासन ने चार पार्किंग स्थल चिन्हित किए हैं। चिन्हित पार्किंग स्थलों के अलावा कहीं पर भी वाहनों को नहीं खड़ा करने दिया जाएगा। अतर्रा व नरैनी की तरफ से आने वाले भारी वाहन कालू कुआं ब्रिज पर कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों को उतारकर मंडी समिति में वाहनों को पार्क करेंगे। जनसभा में शामिल होने वाले बस स्टैंड होते हुए जीआईसी ग्राउंड पहुंचेंगे। मटौंध, पैलानी, बबेरू व बिसंडा की ओर से आने वाले वाहन बबेरू रोड स्थित आरटीओ कार्यालय से कालूकुआं चौराहे पर आगंतुकों को उतारकर वाहन मंडी समिति में पार्क करेंगे। छोटे वाहनों से आने वाले आगंतुकों के वाहन कालू कुआं ब्रिज होते हुए रोजवेज बस स्टैंड से डायट ग्राउंड, जीआईसी हास्टल ग्राउंड, तहसील, रोडवेज वर्कशॉप, रेलवे स्टेशन गेट नं0-02 परिसर व पं.जेएन बीएड महाविद्यालय में वाहन पार्क करेंगे। कालूकुआं चौराहा से कार्यक्रम स्थल पर आने वाले आगंतुकों के छोटे वाहन श्रीजी कालोनी स्मार्ट प्वाइंट मॉल के सामने तथा देवदत्त त्रिपाठी के हाता में पार्क होंगे। दोपहर 12 बजे के बाद कालू कुआं से महाराणा प्रताप चौराहा की तरफ वाहन व आगंतुकों के आने-जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। बसें, छोटे वाहन आगंतुकों को कालूकुआं ब्रिज से बस स्टैंड पर उतारकर वाहन केन नदी मूर्ति विसर्जन मैदान में पार्क करेंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages