साल भर प्रतिभा का प्रदर्शन करने वालों को दी जिम्मेदारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, July 22, 2023

साल भर प्रतिभा का प्रदर्शन करने वालों को दी जिम्मेदारी

आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ अलंकरण समारोह

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के बांदा सागर रोड स्थित आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल में सत्र 2023-24 का अलंकरण समारोह मनाया गया। कक्षा 9 एवं 11 के बच्चे जिन्होने साल भर असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया उन्हें बैज देकर अतिरिक्त जिम्मेदारियाँ सौंपी गयीं। कक्षा 11 से सक्षम सिंह को हेड ब्वाय एवं सेजल शर्मा को हेड गर्ल बनाया गया। इसके अतिरिक्त नमृता देवी एवं विकास सिंह को रोज़ हाउस, आयुषी वर्मा एवं मो. अशरफ को वोयलेट हाउस, संध्या देवी एवं अनुरुद्ध को सनफ्लावर हाउस तथा नेहा एवं अतुल सिंह को आइरिस हाउस का कैप्टेन बनाया गया। विद्यालय के कक्षा 9 में पढ़ने वाले विभिन्न छात्र एवं छात्राओं को काउंसलर की जिम्मेदारियाँ दी गयीं। हेड ब्वॉय सक्षम सिंह ने

कार्यक्रम में भाग लेते बच्चे व स्कूल स्टाफ।

अपने भाषण में दी गई जिम्मेदारियों के निर्वहन का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा शर्मा ने मार्च पास्ट का निरीक्षण किया एवं विद्यार्थियों को उनके कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने सभी कैबिनेट मेम्बर्स को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं। विद्यालय के चेयरमैन बिन्दा सिंह एवं अकेडमिक डाइरेक्टर वीशा मोहिन्द्रा ने अपने वक्तव्य में सभी बैज धारकों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएँ एवं कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages