अपर जिला जज ने मंडल कारागार का किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, July 25, 2023

अपर जिला जज ने मंडल कारागार का किया निरीक्षण

बैरिकों का निरीक्षण किया, भोजन व्यवस्था को देखा 

बंदियों को विधिक सहायता के बारे में दी जानकारी 

बांदा, के एस दुबे । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व अपर जिल जज ने जिला जज कमलेश कच्छल के निर्देश पर मंगलवार को मंडल कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैरिकों को देखा और बंदियों के भोजन व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों को विधिक सहायता दिए जाने के बारे में भी जानकारी दी। अपर जिला जज ने बैरिक संख्या 9, 3ए व 3बी का निरीक्षण किया। वहां पर बैरिक संख्या 3ए में 60 व 3बी में 68 बन्दी निरुद्ध हैं, बैरक में बन्दी रक्षक संजीव उपस्थित मिले। सभी बन्दियों से निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने तथा अन्य विधिक सहायता प्रदान किये जाने के सम्बंध में जानकारी ली गई। सचिव द्वारा बन्दियों को समयपूर्व रिहाई के लिए पात्र बन्दियों एवं ऐसे बन्दी जो कि अर्थिक रूप से कमजोर है एवं जमानत दाखिल करने में असमर्थ है, उनसे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रार्थना पत्र प्रेषित करने के लिए

जिला कारागार का निरीक्षण करतीं अपर जिला जज अंजू कांबोज

बताया गया, जिससे कि सर्वाच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित हो सकें। बन्दियों से खान-पान व स्वास्थ्य के संबंध में पूंछे जाने पर बंदियों द्वारा सन्तोषजनक उत्तर दिया गया। सचिव द्वारा बन्दियों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण के विषय में जानकारी ली गई तो जेलर कारागार ने बताया कि बंदियों के आधार कार्ड उपलब्ध होने पर लगभग 80 पुरुष बन्दियों का कौशल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण कराया जायेगा। साथ ही सचिव द्वारा बन्दियों को जानकारी प्रदान की गई कि ऐसे बन्दी जिनकी जमानत सक्षम न्यायालय द्वारा प्रदान की जा चुकी है किन्तु उनके पास जमानती उपलब्ध न होने के कारण वे कारागार में अभी तक निरुद्ध है, ऐसे बंदी विधिक सहायता के लिए अपना आवेदन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान सचिव के साथ प्रशिक्षु विधि छात्रा कु. अविशी भी मौजूद रहीं। निरीक्षण के समय प्रभारी जेल अधीक्षक योगेश कुमार एवं कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से कर्मचारी नासिर अहमद मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages