अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचा व कारतूस बरामद
बांदा, के एस दुबे । हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को कमासिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे दो दो तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आपरेशन क्लीन के तहत सोमवार को थाना कमासिन पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब हो कि 15 जुलाई को ग्राम रानीपुर के रहने वाले दो व्यक्तियों द्वारा गांव के ही रहने वाले बबलू सिंह पुत्र अभिलाख सिंह को पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की नियत से अवैध तमंचे से फायर कर दिया गया था। इस
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में पकड़े गए दोनो हत्याभियुक्त |
संबंध में थाना कमासिन पर प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम यादवेंद्र सिंह उर्फ बड़कू राजा पुत्र अर्जुन सिंह निवासी रानीपुर और राहुल सिंह पुत्र करन सिंह निवासी रानीपुर बताया है। अभियुक्तों के पास से दो तमंचे 315 बोर और तीन जिंदा कारतूस के साथ ही एक खोख और एक मिस कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस टीम में संदीप कुमार सिंह थानाध्यक्ष कमासिन, उप निरीक्षक अजब सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश यादव, कांस्टेबल अनुज यादव, कांस्टेबल विकास यादव शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment