अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने समस्याओं को लेकर चेताया - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, July 17, 2023

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने समस्याओं को लेकर चेताया

डीएम को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा 

बांदा, के एस दुबे । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय से जुड़ी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में तमाम समस्याओं का उल्लेख करते हुए निस्तारण किए जाने की मांग की गई है। डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने मांग की है कि एमएससी की प्रयोगशाला में पीएसी का कब्जा है जिससे एमएससी का अध्ययन कार्य प्रभावित हो रहा है। महाविद्यालय में अध्ययन और अध्यापन बन्द कराकर प्रशासन द्वारा दूसरे कालेज की परीक्षाओं का केन्द्र बना दिया गया है, जो छात्रों के भविष्य में साथ खिलवाड़ है। इसे बन्द किया जाना चाहिये। महाविद्यालय की जमीन पर प्रशासन का खाद एवं रसद विभाग का कब्जा है इसे खाली कराया जाये। महाविद्यालय के खेल ग्राउण्ड को खेल के अतिरिक्त किसी भी प्रदर्शनी या

 कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने आए एबीवीपी पदाधिकारीगण

राजनैतिक आयोजन के लिए नहीं दिया जाये। गर्ल्स हास्टल पिछले 15 वर्षों से बनकर तैयार है। इसे अतिशीघ्र शुरू कराया जाये। महाविद्यालय के जमीन पर सभी अवैध कब्जे (नवीन प्राचार्य आवास, पूर्व प्राचार्य आवास, तिन्दवारी के महाविद्यालय के पड़े भूखण्ड) को अतिशीघ्र कब्जा मुक्त कराया जाये। महाविद्यालय के खेल ग्राउण्ड में बाउण्ड्री वाल कराकर विभिन्न खेलों की सुविधा उपलब्ध कराई जाये। पुस्तकालय और वाचनालय दोनों शुरू कराये जाये। महाविद्यालय में गर्ल्स और ब्वायज टायलेट अलग-अलग बनवाकर सक्रिय किये जायें। सभी क्लास रूम में बोर्ड व साफ-सफाई व्यवस्था ठीक की जाये। जिला संयोजक नीतीश कुमार निगम ने बताया कि पंडित जेएन डिग्री कालेज में अनेक समस्याएं है जिस कारण वह का अध्यन कार्य बंद पड़ा है, जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान किया जाए ताकि छात्र-छात्राओं को उचित शिक्षा प्राप्त हो सके यदि जल्द से जल्द विद्यार्थी परिषद की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर तहसील संयोजक सुभाष त्रिपाठी, प्रांत कार्यकारणी सदस्य स्वतंत्र साहू, नगर सह मंत्री पंकज त्रिवेदी, सुयश मिश्रा, अमामिका गुप्ता, पूनम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages