गंगा समग्र का वृक्षारोपण अभियान पहुँचा दूजी देवी इंटर कॉलेज - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, July 20, 2023

गंगा समग्र का वृक्षारोपण अभियान पहुँचा दूजी देवी इंटर कॉलेज

गंगा भक्तों ने रोपे धरती के गहने

फतेहपुर, मो. शमशाद । गंगा समग्र द्वारा चलाया जा रहा वृक्षारोपण अभियान आज भिटौरा के दूजी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज पहुँच गया। गंगा समग्र द्वारा एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज में किया गया। नीम, पाकड़, जामुन, अमरूद, सरीफा, आंवला, बेल, सागौन आदि कई प्रकार के फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं और स्थानीय गंगा भक्तों द्वारा कॉलेज परिसर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य सहभागिता कर रही उप श्रमायुक्त सुमित सिंह, गंगा समग्र के प्रांत प्रमुख कुलदीप सिंह भदौरिया एवं मुख्य संरक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव ने की। वृक्षारोपण के बाद कॉलेज के विद्यार्थियों और गंगा भक्तों के मध्य वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उपश्रमायुक्त ने कहा कि सभी वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, किन्तु हमें बहुउपयोगी वृक्षों पर अधिक फोकस करना चाहिए। ऐसे वृक्ष हमें ऑक्सीजन, फल, फूल, छाया, खाद देने के साथ-

दूजी देवी इंटर कालेज में पौध रोपित करते गंगा समग्र के लोग।

साथ बादलों को भी आकर्षित करते हैं इसीलिए इनका संरक्षण हम सबका दायित्व है। वृक्षारोपण कार्य में कालेज के प्रधानाचार्य, समस्त स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया साथ ही उन्हें रोपित वृक्षों को गोद लेकर उनकी सेवा एवं सुरक्षा करने का संकल्प भी दिलाया गया। गंगा समग्र जैविक कृषि के प्रांत प्रमुख कुलदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि गंगा समग्र ने गंगा किनारे के अधिकतम विद्यालयों में वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा है। ताकि गंगा किनारे अधिक से अधिक हरियाली हो सके। पिछले वर्ष भी गंगा समग्र द्वारा गंगा किनारे के विभिन्न स्कूल-कालेज एवं गांवों में वृक्षारोपण किया गया था। उनमें से करीब 50 प्रतिशत पौधे जीवित है। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्रबंधक आरपी मौर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सहसंयोजक कपिल कुमार दुबे, प्रशांत सिंह गौतम, धीरज राठौर, अरुण सिंह परिहार, गंगा वाहिनी के जिला संयोजक सुयश गौतम जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages